आज रात 8.30 से 9.30 के बीच बंद रखे बिजली, मनाया जा रहा 'अर्थ ऑवर डे'
साल 2007 से विश्व भर में ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हर साल 'अर्थ ऑवर डे' मनाया जाता है. अमूमन मार्च महीने के आखिरी शनिवार को मनाया जाने वाला 'अर्थ ऑवर डे' इस साल 24 मार्च को मनाया जा रहा है. इस दौरान दुनिया भर में सभी लोग 1 घंटे के लिए बिजली से चलने वाले सारे गैरजरूरी उपकरण बंद रखकर पर्यावरण रक्षा और ऊर्जा संरक्षण का संदेश देते है. भारत में भी आज रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक 'अर्थ ऑवर डे' मनाया जाएगा.