इतिहास के झरोखे से: आज ही जिम्मी कार्टर ने न्यूट्रॉन बम निर्माण पर रोक लगाई, आज ही स्थापित हुआ बाबेरियन सोवियत गणराज्य
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन 1978 में अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर ने न्यूट्रॉन बम बनाने पर रोक लगाई थी। ये थर्मोन्यूक्लियर हथियार बड़े ढांचे को छोड़ते हुए विकिरण द्वारा लोगों को मारने में सक्षम थे। इन्हें एंटी बैलेस्टिक मिसाइल पर तैनात किया गया था। इसके अलावा आज ही के दिन 1919 में बाबेरियन सोवियत गणराज्य की स्थापना हुई। आज ही 1939 में दूसरे विश्वयुद्ध में अल्बानिया पर इटली का कब्जा हुआ।