आज ही के दिन 1906 में राइट ब्रदर्स को मिला था फ्लाइंग मशीन का पेटेंट
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1906 में राइट ब्रदर्स को अमेरिका में फ्लाइंग मशीन के लिए पेटेंट दिया गया था। दिसंबर 1903 में उन्होंने उत्तरी कैरोलिना में करीब 120 फुट की ऊंचाई पर अपनी फ्लाइंग मशीन को 12 सेकंड के लिए उड़ाया था। राइट ब्रदर्स प्रायोगिक विमान बनाने और उड़ाने वाले पहले आविष्कारक तो नहीं थे, लेकिन इन्होंने हवाई जहाज को नियंत्रित करने की जो विधियाँ खोजीं, उनके बिना आज का वायुयान संभव नहीं था।