आज ही 2002 में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पहली बार तो दिमागों के बीच में हुआ संपर्क
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन 2002 में ब्रिटिश इंजीनियर केविन वॉरविक ने सॉयबर्ग प्रोजेक्ट के तहत अपने दिमाग में 100 से अधिक इलेक्ट्रोड लगाएं और उन्हें कंप्यूटर से जोड़ा। इसके जरिए उन्होंने कई उपकरणों को नियंत्रित किया और अपनी पत्नी से बात की। ब्रिटेन की रीडिंग यूनिवर्सिटी में साइबरनेटिक्स के प्रोफेसर केविन के मुताबिक, अगर मानव-मशीन का सामंजस्य हो जाए, तो कुछ ऐसे काम संभव हैं, जिन्हें मानवातीत माना जाता है।