आज 'चिपको आंदोलन' को गूगल ने डूडल किया समर्पित, 45 साल पूरे
Image Credit: Twitter/yo madras
इतिहास में दर्ज 'चिपको आंदोलन' को 45 साल पूरे हो गए है. जंगल में पेड़ों को बचाने के लिए किये गए इस अनोखे आंदोलन को गूगल ने अपने तरीके से याद करते हुए सलाम किया है. गूगल का डूडल आज इसी आंदोलन को समर्पित है. 26 मार्च 1974 को उत्तराखंड के रैंणी गांव में व्यापारिक ठेकेदारों द्वारा पेड़ काटे जाने पर गौरा देवी और उनकी 21 अन्य महिला साथियों ने पेड़ो से चिपक कर उन्हें बचाया था. तब से हर साल इस 'चिपको आंदोलन' को आज के दिन याद किया जाता है.