वर्ल्ड वाइड वेब के जरिए टिम बर्नर्स ली ने बदली दुनिया; आज ही हुआ जन्म
Image Credit: Shortpedia
आज ही 1955 में ब्रिटिश कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली लंदन में जन्मे। 1976 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए। 12 मार्च 1989 को वर्ल्ड वाइड वेब की स्थापना करते हुए सीईआरएन को इनफॉरमेशनल मैनेजमेंट प्रपोजल सौंपा। 1990 में पहले वेब सर्वर और ब्राउजर पर काम शुरू किया। 1993 में इस तकनीक को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त किया गया। वेब को विकेंद्रित बनाने वाले संगठन इंट्रप्ट के सह-संस्थापक हैं।