45 दिन में टिकटॉक-वीचैट को अमेरिका से समेटना होगा कारोबार, ट्रंप ने दो कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Image Credit: Shortpedia
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट के खिलाफ दो कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। गुरुवार रात हुए हस्ताक्षर 45 दिनों में लागू हो जाएंगे। इस आदेश के मुताबिक कोई भी अमेरिकी कंपनी या व्यक्ति बाइटडांस, वीचैट या टिक टॉक के साथ लेन-देन नहीं कर सकता। आदेश पर हस्ताक्षर होने का मतलब है कि 45 दिन में टिकटॉक-वीचैट को अमेरिका से अपना कारोबार समेटना होगा।