अपना ब्रेन इंटरनेट पर अपलोड करने के लिए इस शख्स ने दिए 6.4 लाख रुपये
Image Credit: korrespondent.net
अमेरिका के सिलिकन वैली में 32 साल के सैम अल्तमैन ने खुद की हत्या के लिए नैक्टोम नाम की एक कंपनी को 6.4 लाख रुपये दिए है. दरअसल सैम अपने दिमाग को शरीर के बगैर भी संरक्षित रखना चाहते है. उनका कहना है कि वो चाहते है कि साइंस की और अधिक तरक्की होने पर उनके ब्रेन को कंप्यूटर पर अपलोड किया जाए ताकि वो हमेशा के लिए डिजिटल लाइफ जी सकें. यह काम किसी डॉक्टर की मदद से की जाने वाली सुसाइड की तरह है. हालांकि कानूनी रूप से अभी इसे मंज़ूरी नहीं मिली है.