इजरायल की इस कम्पनी ने बनाया बार-बार यूज करने वाला एन्टी वायरल मास्क
Image Credit: Shortpedia
इजराइल की कम्पनी "सोनोविया" ने एक ऐसा एन्टी वायरल मास्क बनाया है जो 99% कोरोना वायरस को नष्ट करने में सक्षम है। जिंक ऑक्साइड कोटेड नैनों कण से बना यह मास्क बार बार धुलने के बाद भी प्रयोग में लाया जा सकता है। इस कपड़े का उपयोग PPE किट के निर्माण में भी हो सकता है। कोरोना के अलावा यह अन्य प्रकार के हानिकारक वायरसों को नष्ट करने में सक्षम है।