डेस्कटॉप पर आया फेसबुक का शानदार फीचर 'डार्क मोड'
Image Credit: shortpedia
दुनियाभर में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए फेसबुक जल्द ही नया फीचर देने वाला है।फेसबुक में मजेदार बदलाव करते हुए अभी डेस्कटॉप पर इसका डार्क मोड दिया जा चुका है। फिलहाल अभी फेसबुक के नए डिजाइन को कुछ चुनिंदा यूजर के लिए जारी किया गया है। ताकि इससे जुड़ा फीडबैक लिया जा सके। टेस्टिंग के बाद इस फीचर को यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।