नागालैंड में बुनकर महिलाएं कर रही हैं पुरुषों से ज्यादा कमाई
Image Credit: shortpedia
नागालैंड के चिजामी गांव में पुरुष ही नहीं, बल्कि वहां की महिला भी कामकाजी है और उन महिलाओं की न्यूनतम मजदूरी भी पुरुषों के ही समान 450 रुपए है। महिलाओं ने बुनाई के परंपरागत हुनर को आज के दौर में ढालकर कमाई का जरिया बना लिया। इसके लिए इन्होंने मुंबई और दिल्ली के फैशन डिजाइनर्स से ट्रेनिंग तक ली है और इनका ‘चिजामी वीव्स’ नामक ब्रांड भी बन चुका है।