बीटेक के छात्रों ने बनाया "सोशल डिस्टेंसिंग अलार्म", गले मे आईडी की तरह पहन सकेंगे लोग
Image Credit: Shortpedia
जालंधर की एक यूनिवर्सिटी से बीटेक प्रथम ईयर के छात्र श्रेय अग्रवाल ने दोस्त पीयूष काक्षवाल संग मिलकर "सोशल डिस्टेंसिंग अलार्म" बनाया है। यह अलार्म दो व्यक्तियों के बीच सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होने पर बजने लगेगा और यह तब तक बजता रहेगा, जब तक दूसरा व्यक्ति दूर नही हो जाता। उपायुक्त कार्यालय को पसन्द आने के बाद इस यंत्र को तकनीकी मंजूरी के लिए आगे भेजने की तैयारी है।