Facebook ऐप को पीछे छोड़ इस ऐप ने जमाई अपनी पॉप्युलैरिटी
Image Credit: business today
दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Messenger को एक भारतीय ऐप ने पॉप्युलैरिटी में पीछे छोड़ दिया। ऐसा कारनामा Meesho ऐप ने किया है। Meesho ऐप को बीते अक्टूबर माह में भारत में Facebook से ज्यादा डाउनलोड किया गया। Sensor Tower की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर माह में Meesho को 25 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। Meesho ने पिछले साल के मुकाबले 750 फीसदी की ग्रोथ हासिल की।