ये अमेरिकी वैज्ञानिक बना दुनिया का पहला Cyborg, रोबोट बनकर भी हैं जिंदा
Image Credit: Twitter@DrScottMorgan
अमेरिकी वैज्ञानिक डॉक्टर पीटर स्कॉट मॉर्गन दुनिया के पहले Cyborg बने। 2 साल पहले मोटर न्यूरॉन बीमारी से ग्रसित होने पर उन्होंने ये फैसला लिया। इस बीमारी में मांसपेशियां धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती हैं। Cyborg का मतलब साइबरनेटिक ऑर्गेनिज्म यानी जिसमें मानव अंग और रोबोट एकसाथ मिलकर काम करते हों। पूरी तरह Cyborg बनने पर लोग उन्हें पीटर 2.0 कहकर पुकारें, ऐसा वो चाहते हैं। अभी उनके तीन हिस्से रोबोट में बदले हैं।