मुरादाबाद इंजीनियरिंग कॉलेज की इन तीन लड़कियों ने बनाया ये अनोखा चश्मा
Image Credit: dainik jagran
मुरादाबाद इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन छात्राओं ने एक हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर होकर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक विशेष चश्मा बनाया है. इस चश्मे को पहनकर बिना हाथ से छुए कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है. मुरादाबाद में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की तीन लड़कियों स्वप्निल,ऋषिका और फाल्गुनी ने मिलकर सेंसर,ब्लूटूथ,ऐक्सेलेरोमीटर व GPS तकनीक से लैस इस चश्मे को डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनाया है.