5G स्मार्टफोन सेगमेंट में Apple, Xiaomi और Realme को पछाड़कर आगे निकलीं ये कंपनियां
Image Credit: Shortpedia
5G स्मार्टफोन सेगमेंट में Apple, Xiaomi और Realme पीछे छूटीं। इस सेगमेंट में Samsung और Vivo जैसी कंपनियां आगे रहीं। Samsung ने पिछले साल के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में 79% ग्रोथ हासिल की। Vivo की ग्रोथ 62% रही। 5G स्मार्टफोन Galaxy S21 5G, S21 ultra 5G और S21+ 5G की बिक्री बढ़ रही है। 2021 की पहली तिमाही में Vivo 5G स्मार्टफोन बिक्री में नंबर दो है।