ऑफिस बुलाने पर आईटी कंपनियों में लगी इस्तीफों की झड़ी
Image Credit: Shortpedia
जिन कंपनियों ने वर्क फ्रॉम का कल्चर समाप्त कर दिया है, उनके कर्मचारी भारी संख्या में इस्तीफा दे रहे हैं। एऑन के सर्वे के अनुसार, अगस्त 2022 में उन कंपनियों में कर्मचारियों के छोड़ने की दर 29% थी, जिन्होंने वर्क फ्रॉम का कल्चर समाप्त कर दिया है। दरअसल, मूनलाइटिंग की वजह से विप्रो सहित अन्य कंपनियों ने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आने का नियम तय किया है।