इंस्टाग्राम पर 1.6 करोड़ भारतीय प्रभावशाली लोगों का अकाउंट है फेक
Image Credit: daink jagran
स्वीडिश ई-कामर्स स्टार्ट अप 'एक गुड कंपनी' और डाटा एनालिटिक्स फर्म 'हाइपआडिटर' द्वारा मिलकर किए गए अध्ययन में इस बात का पता चला है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर 1.6 करोड़ भारतीय प्रभावशाली लोगों के अकाउंट फर्जी हैं। ऐसे लोगों द्वारा कृत्रिम रूप से वेनिटी मेट्रिक्स (खरीदारी के लिए फर्जी आंकड़े) को बढ़ावा देने का काम किया जाता है। सबसे अधिक चार करोड़ 90 लाख फेक अकाउंट अमेरिका में हैं।