लॉन्चिंग के 4 मिनट बाद 30 किलोमीटर ऊपर दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट फटा
Image Credit: Yahoo News
स्पेसएक्स का स्टारशिप, दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट, बुधवार को टेक्सास के बोका चिका से प्रक्षेपण के चार मिनट बाद मैक्सिको की खाड़ी से 30 किलोमीटर ऊपर फट गया। स्टारशिप का यह पहला कक्षीय परीक्षण था। एलन मस्क ने लॉन्च पर टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने परीक्षण से बहुत कुछ सीखा। इससे पहले, सोमवार को लॉन्चिंग प्रेशर वाल्व फ्रीज होने के कारण रद्द कर दी गई थी।