बिजली द्वारा संचालित दुनिया के पहले विमान ने पूरी की पहली उड़ान
Image Credit: inceptive mind
बिजली द्वारा संचालित दुनिया के पहले विमान एलिस ने पहली उड़ान पूरी की। ग्रांट काउंटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वीरवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी। विमान 3,500 फुट की ऊंचाई पर 8 मिनट तक उड़ा। विमान के तीन मॉडल्स 9 सीटर यात्री विमान, 6 सीटर एग्जीक्यूटिव केबिन और ई कार्गो हैं। यात्री विमान 1,134 किलो तो ई कार्गो विमान 1,179 किलो भार के साथ उड़ता है।