जिस काम के लिए भारत से नासा ने की थी करोडो की मांग, भारतीय वैज्ञानिकों ने 12 लाख में निकाला हल
Image Credit: shortpedia
चंद्रयान-2 के लिए नासा भारत से करोड़ों रुपये कमाना चाहता था लेकिन इसरो ने 12 लाख में ही ये काम पूरा कर लिया। दरअसल,चंद्रयान- 2 को चांद पर भेजने से पहले वैज्ञानिकों को चांद की सतह के बारे में अध्ययन करने के लिए चंद्रमा के जैसी मिट्टी की जरूरत थी ,अमेरिका ने इसके लिए भारत से 1000 रुपये प्रति किलो की मांग की थी। 60/70 टन मिट्टी की जरूरत के लिए अमेरिका भारत से करोड़ों रुपये कमाना चाहता था।