साबुन से धो सकते हैं नया मोटोरोला फोन, पानी में होने पर भी नहीं होगा खराब
Image Credit: Newsbyte
मोटोरोला की ओर से नया मोटोरोला डिफाइ रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो कई मायनों में खास है। खासकर एडवेंचर लवर्स को यह फोन खूब पसंद आएगा क्योंकि यह मुश्किल से मुश्किल हालात में भी काम करता रह सकता है। इस फोन को बुरे हालात और पानी के अंदर भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को साबुन से धोने पर भी यह खराब नहीं होगा।