इस त्वचा रोग में मिली भारतीय सरकार को बड़ी कामयाबी, विश्व विटिलिगो दिवस के रूप में मनाया जाएगा 25 जून
Image Credit: shortpedia
भारत सरकार को सफ़ेद दाग रोग ( विटिलिगो ) के इलाज के लिए ल्यूकोस्किन के रूप में बड़ी कामयाबी मिली है| इस खोज के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक डॉ. हेमंत पांडे को विज्ञान पुरुस्कार से नवाजा गया है।ल्यूकोस्किन दवा मलह और ओरल लिक्विड दोनों स्वरूप में उपलब्ध है। शरीर पर उभरने वाले सफेद दाग के इस रोग से देश में करीब 4 से 5 फीसदी लोग प्रभावित हैं|