चिड़िया भी करती है मनुष्यों की तरह बात, वैज्ञानिकों ने की खोज निकाली भाषा
Image Credit: shortpedia
वैज्ञानिकों ने चिड़ियों की चहचहाहट में भाषा खोज निकालते हुए कहा है कि चिड़ियों की चहचहाहट में हमारी भाषा की तरह ही वाक्य, शब्द और अक्षर मौजूद रहते हैं। चिड़िया मनुष्यों की तरह ही बातें करती है।‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार चिड़ियों की आवाज भी मनुष्यों की भाषा की तरह छोटे-छोटे अक्षरों से मिलकर बनी है, जो संगठित होने पर किसी शब्द या वाक्य की तरह सामने आती है ।