टेलीग्राम ऐप में बड़ी खामी, ट्रैक हो सकती है यूजर्स की लोकेशन
Image Credit: shortpedia
टेलीग्राम मेसेजिंग ऐप में एक बड़ी खामी का पता चला है, जिसकी मदद से यूजर्स की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। ऐप का एक फीचर ही इसमें हैकर्स की मदद करता है, जिसके बाद यूजर की बिल्कुल सटीक लोकेशन का अटैकर को पता चल जाता है। मेसेजिंग ऐप में मौजूद इस खामी का पता रिसर्चर अहमद हसन ने लगाया है। अहमद का दावा है कि हैकर्स टेलीग्राम ऐप के 'पीपल नियरबाइ' फीचर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।