जल्द पटरी पर दौड़ेगी तेजस, सारी तकनीकों से होगी लैस
Image Credit: amar ujala
भारतीय रेलवे बहुत जल्द अपने ऊपर से लेट लतीफी का धब्बा हटाने जा रहा है. क्योंकि बहुत जल्द लग्जरी ट्रेन तेजस 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. ये ट्रेन सारी तकनीकों से लैस है. इसके गेट पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक, सीटों के पीछे एलईडी और सीसीटीवी लगे हुए हैं. इस ट्रेन को बनाने में 39 करोड़ रुपये लागत आयी. इस ट्रेन के 12 डिब्बों को बिहार में तैयार किया गया है. और बहुत जल्द इन डिब्बों को दिल्ली चंडीगढ़ शताब्दी के डिब्बों के साथ लगाया जायेगा