जल्द ही रुकेंगी अनचाही कॉल्स, टेक महिन्द्रा-माइक्रोसॉफ्ट बना रहे हैं नई तकनीक
Image Credit: Youtube
भारतीय IT कंपनी टेक महिंद्रा अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर अनचाहे कॉल्स से मुक्ति दिलाने एक तकनीक विकसित कर रहे हैं। जिसके जरिए परेशान करने वाली Call, SMS से निजात मिल सकेगी। ब्लॉकचेन पर आधारित ये तकनीक TRAI की गाइडलाइन्स के हिसाब से काम करेगी। ब्लॉकचेन आधारित ये तकनीक माइक्रोसॉफ्ट एज्युर मंच पर जल्द ही बनाई जाएगी। टेक महिन्द्रा ने इस दिशा में काम करने के लिए सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट कपंनी के साथ एक करार का भी ऐलान किया है।