रुकेगी टेक कंपनियों की मनमानी, 38 अमेरिकी राज्यों में बन रहे 100 कानून
Image Credit: Shortpedia
दिग्गज टेक कंपनियों की मनमानी को रोकने के लिए बीते 6 महीनों में अमेरिका के 38 राज्यों में 100 कानूनों पर काम जारी है। केवल नागरिकों की निजता और डाटा बचाने को ही 27 कानून लाए गए, इससे पहले 2018 तक ऐसे 2 ही कानून थे। फेसबुक, गूगल, अमेजन, ट्विटर, एपल जैसी कंपनियां इससे संकट बढ़ता महसूस कर रही हैं। बचने के लिए उन्होंने लॉबिंग का आसान तरीका अपनाया है।