उत्तर प्रदेश के टीचर ने बनाई 47 भाषाएं बोलने वाली रोबोट, नाम रखा 'शालू'
Image Credit: Shortpedia
इनोवेशन के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं और इसके लिए उन्हें ढेर सारे संसाधनों की जरूरत भी नहीं पड़ती। अब उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रहने वाले दिनेश पटेल ने एक ह्यूमनॉएड रोबोट बनाया है, जो 47 भाषाएं बोल सकता है। दिनेश IIT बॉम्बे के केंद्रीय विद्यालय में कंप्यूटर साइंस के टीचर हैं और उन्होंने इस रोबोट का नाम 'शालू' रखा है। शालू नौ भारतीय और 38 विदेशी भाषाएं बोल सकती है।