मिस्र में सीवेज वॉटर से 5,000 वर्ग किलोमीटर में जंगल उगाने का लक्ष्य
Image Credit: Social Media
मिस्र के इस्माइलिया शहर के पास 5,000 वर्ग किलोमीटर में जंगल उगाने की कोशिशें जारी हैं। इसके लिए बड़ी मात्रा में सीवेज वॉटर रीसाइकिल करके रेगिस्तान में छिड़का जा रहा है। वैज्ञानिक ड्रिप सिंचाई तकनीक से पौधे रोप रहे हैं। मिस्र का 96% भू-भाग रेतीला है और यहां बारिश भी कम होती है। जंगल बसाने का प्रोजेक्ट जर्मनी-मिस्र की साझा योजना का हिस्सा है। जिसमें जर्मनी ने इन्वेस्टमेंट किया है।