सुंदर पिचाई बोले- प्रौद्योगिकी की असाधारण रफ्तार और खुले इंटरनेट से भारत बनेगा बड़ा निर्यातक देश
Image Credit: money control
'गूगल फॉर इंडिया' कार्यक्रम के लिए भारत पहुंचे गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत जल्द बड़ा निर्यातक बनेगा क्योंकि इसकी बुनियाद काफी मजबूत है। उसे एक मुक्त और जुड़े हुए इंटरनेट से लाभ होगा। भारत में प्रौद्योगिकी की रफ्तार असाधारण रही है। उसके पास जो पैमाना और प्रौद्योगिकी होगी, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वह लोगों के लिए सुरक्षा उपाय करें और संतुलन साधें।