अस्त्र मिसाइल का गोवा में समुद्र से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर सफल परीक्षण
Image Credit: ndtv
भारत में बनाई गई हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। यह टेस्टिंग गोवा में समुद्र से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर तेजस लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट से की गई। यह देश में बनाई गई बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल है। इस मिसाइल को भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन ने बनाया है। रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल के परीक्षण को बिल्कुल सटीक बताया है।