पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का सफल परीक्षण
Image Credit: Aajtak
भारत ने हथियारों के अपने जखीरे में एक और हथियार को जगह दी है। पोखरण के चांधण रेंज में रविवार दोपहर 2 बजे भारतीय वायु सेना ने विमान के द्वारा स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वीपन एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का सफल परीक्षण किया है। ये परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और टेस्ट के दौरान इसने अपने हर टारगेट को हासिल किया। मिसाइल को एडवांस एंटी टैंक सिस्टम IIR के जरिए ऑपरेट किया गया था। इस बड़ी कामयाबी पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी को बधाई दी है।