नासा ने स्पेसएक्स के साथ मिलकर स्पेस में भेजे 4 एस्ट्रोनॉट्स
Image Credit: Shortpedia
नासा ने 4 एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए आईएसएस के लिए रवाना किया। स्पेसएक्स की ये दूसरी मानव समेत उड़ान है। बता दें फाल्कन रॉकेट तीन कैनेडी स्पेस सेंटर से रात में तीन अमेरिकियों और एक जापानी, स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए जाने वाले दूसरे चालक दल के साथ भेजा गया। चालक दल ने रॉकेट का नाम रखा- ड्रैगन कैप्सूल, चुनौतियों में सबसे बड़ी चुनौती रही कोरोना वायरस।। रॉकेट सोमवार देर रात तक अंतरिक्ष पहुंचेगा।