स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान की हीट शील्ड में अप्रत्याशित 'क्षरण'
Image Credit: Shortpedia
स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान की हीट शील्ड में अप्रत्याशित 'क्षरण' मिला। शील्ड जहाज के जरिए लाई गई। स्पेसएक्स ने अपने क्रू ड्रैगन स्पेस कैप्सूल को नासा के अंतरिक्ष यात्री मिशन का हिस्सा बनाया था। दरअसल, जब कैप्सूल धरती पर वापस आ रहा था तब संभवत: घर्षण के कारण पैदा हुआ तापमान 3500 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा रहा होगा, इसलिए शील्ड को क्षति पहुंची। इस कैप्सूल को 3500 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान झेलने लायक बनाया गया था।