स्पेस एक्स ने तेज और सस्ते इंटरनेट के लिए अंतरिक्ष में भेजे 60 सैटेलाइट
Image Credit: Shortpedia
स्पेस एक्स ने फ्लोरिडा में केप कैनेरवल से 60 छोटे-छोटे सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे। सस्ते और तेज इंटरनेट के लिए एलन मस्क की कंपनी ने सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे हैं। उपग्रहों में सभी का वजन 260 किलोग्राम है।अगले साल नॉर्थ अमेरिका और कनाडा में ये सेवा शुरू हो सकती है। इस तरह 24 बार उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इससे पहले मई में 60 उपग्रह भेजे गए थे।