तीसरा संयुक्त सैटेलाइट बना रही भारत और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसियां
Image Credit: The Geospatial
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी 'इसरो' और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी 'सीएनईएस' थर्मल इन्फ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट 'तृष्णा' के जरिए पृथ्वी का अवलोकन करने की व्यवहार्यता का अध्ययन करने हेतू तीसरा संयुक्त सैटेलाइट बना रहे हैं। इससे पहले 2011 में 'मेघा ट्रॉपिक्स' और 2013 में 'सरल अल्तिका' मिशन हुआ था। नाविक (भारतीय नेवीगेशन सैटेलाइट सिस्टम) का फ्रांस में स्टेशन बनाने और भारत में सीएनईएस के सिंटिलेशन रिसीवर की स्थापना की बात चल रही है।