चाइनीज रैपिड टेस्ट किट्स के बाद अब दक्षिण कोरियाई कोरोना टेस्ट किट्स भी फेल
Image Credit: Shortpedia
चाइनीज रैपिड जांच किट फेल होने के बाद दक्षिण कोरिया द्वारा निर्मित किट भी विफल साबित हुई। किटों ने कई पॉजिटिव मरीजों की भी नेगेटिव रिपोर्ट दी है। इसके बाद हरियाणा सरकार ने इन किटों से जांच पर भी रोक लगाई, गुरुग्राम की एसआरएल लैब पर भी कार्रवाई तय हो गई है, जिसके खिलाफ करनाल और सोनीपत मेडिकल कॉलेज के बाद अब रोहतक पीजीआइ ने भी नकारात्मक रिपोर्ट दी है।