खास सिस्टम पर काम कर रही है सोनी, 'केला' बन जाएगा गेम कंट्रोलर
Image Credit: Newsbyte
जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी बेहद अनोखे सिस्टम पर काम कर रही है, जिसकी मदद से सामान्य चीजों को गेम कंट्रोलर्स में बदला जा सकेगा। कंपनी ने एक अनोखा पेटेंट फाइल किया है, जिसकी मदद से केले को एक कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस पेटेंट का पता GamesIndustry.biz ने लगाया है और इससे जुड़ी पेटेंट ऐप्लिकेशन भी सामने आई है। बताया गया है कि यूजर्स केले या फिर दूसरी चीजों का इस्तेमाल कंट्रोलर की तरह कर पाएंगे।