बाजार में जल्द आएगी खास सोलर LED, जो रोशनी के साथ देगी ठंडी हवा और उठा सकेंगे संगीत का मजा
Image Credit: shortpedia
शनिवार को नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मॉर्ट में लगे LED एक्सपो में ग्लो ग्रीन कंपनी ने बिजली और सौर ऊर्जा से चलने सोलर LED को पेश किया. दरअसल यह खास LED सौर ऊर्जा का 15 वाट का पैनल है, जिससेआप 6 से 7 घंटे तक रोशनी संग ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा नेटवर्क उपलब्ध होने पर म्यूजिक इंजॉय कर सकते हैं. इसकी कीमत करीब 3500 रुपये रखी गई है.