आज ही के दिन 1954 में पहली बार किया गया था सोलर सेल का प्रदर्शन
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1954 में अमेरिकी कंपनी बेल लैबोरेट्री ने पहले सोलर सेल को प्रदर्शित किया था। गौरतलब है कि इसे डैराइल चैपिन, केल्विन फुलर और जेराल्ड पियरसन ने बनाया था। सिलिकॉन में बोरोन मिलाकर इस सोलर सेल का निर्माण किया गया था। इससे सूर्य की ऊर्जा से बिजली बनाने की क्षमता में 600% इजाफा हुआ था। तब बेल लैबोरेट्री द्वारा किया गया ये एक बड़ा आविष्कार था।