आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने बुजुर्गों के लिए बनाई स्मार्ट छड़ी
Image Credit: Shortpedia
IIT दिल्ली में बुजुर्गों की जरूरत के लिए युवाओं को चैलेंज दिया गया था। जिसमे दिल्ली सहित कई शहरों के पीएचडी से लेकर छठीं क्लास के बच्चे शामिल हुए। इस चैलेंज में आईआईआईटी दिल्ली के छात्र अर्जुन राज ने रघुल पीके के साथ मिलकर एक स्मार्ट छड़ी बनाई है। यह छड़ी बुजुर्गों को गिरने से बचाएगी, उनके करीबियों, बच्चे और केयरटेकर को संदेश भेजेगी और समान खोजने में भी मदद करेगी।