कैंसर का इलाज ढूंढने के लिए अमेरिका ने बनाया सबसे छोटा कंप्यूटर
Image Credit: Twitter
जिस चीज को पूरी दुनिया सोचना शुरु करती है तब तक अमेरिका उस काम को अंजाम तक भी पहुंचा देता है. जिस चीज का ख्याल किसी को भी नहीं था उस चीज की तरफ अमेरिका ने तकनीक की दुनिया में नया आविष्कार करते हुए दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर बनाया है. इस कंप्यूटर का साइज एक चावल के दाने से भी छोटा है. इसकी खासियत यह है कि इसे स्विच ऑफ करते ही यह तुरंत पुराना डाटा डिलीट कर देगा. इसे बनाने वालों का मानना है कि यह कैंसर की दवाई खोजने में बहुत कारगर साबित होगा