स्काईरूट ने किया क्रायोजेनिक इंजन का लंबी अवधि का परीक्षण
Image Credit: Shortpedia
निजी अंतरिक्ष तकनीक स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने पूरी तरह से 3डी-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन ‘धवन-दो’ का 200 सेकंड का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को दी है। हैदराबाद स्थित स्काईरूट ने स्वदेशी रूप से विकसित अपने इस मोबाइल क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण नागपुर में सौर उद्योग प्रणोदन परीक्षण सुविधा केंद्र में किया है। कंपनी के अनुसार, उसे परीक्षण के प्रभावशाली परिणाम प्राप्त हुए हैं।