भारत में लॉन्च हुआ Skullcandy Crusher Evo हेडफोन
Image Credit: Shortpedia
स्कलकैंडी ने अपना नया वायरलेस हेडफोन Skullcandy Crusher Evo लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। यह हेडफोन चिस ग्रे और ट्रू ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। इसका वजन करीब 312 ग्राम है। बता दें इस हेडफोन को Skullcandy एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने इसमें रैपिड चार्जिंग के साथ 40 घंटों के बैकअप का दावा किया है।