सिग्नल में आएगा पेमेंट फीचर, व्हाट्सएप से होगा सीधा मुकाबला
Image Credit: Shortpedia
सिग्नल में जल्द पेमेंट फीचर आएगा। सिग्नल का सीधा मुकाबला व्हाट्सएप के साथ है। सिग्नल ने ब्लॉग में कहा- हालिया काफी बग फिक्स हुए और परफॉर्मेंस सुधरी। अगर आप ब्रिटेन में हैं तो आप सिग्नल पेमेंट फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। सिग्नल पेमेंट्स के जरिए कोई भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकता है, ये फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। जल्द ही इसे ग्लोबल स्तर पर जारी किया जाएगा।