बुलेट ट्रेन से भी तेज चलेगी 'शिनकानसेन' ट्रेन, लगा 13 साल का समय
Image Credit: Twitter
जापान की मध्य रेलवे कंपनी ने अपनी नई सुप्रीम ट्रेन एन 700-एस ‘शिनकानसेन’ बनाई है। जिसका रेलवे ने मंगलवार को टोयोकावा शहर में अनावरण किया। जानकारी के मुताबिक बुलेट ट्रेन की तुलना में शिनकानसेन की स्पीड ज्यादा होगी। इसमें हवा के प्रतिरोध और शोर को कम करने वाली अत्याधुनिक विशेषताएं भी शामिल हैं। शिनकानसेन के 27 मीटर लंबे इंजन और एक कोच को बनाने में करीब 13 साल का समय लगा।