जापान में शानशान तूफान से मूसलाधार बारिश, कारखाने बंद और यात्राएं रोकी गईं
Image Credit: newsbyte
जापान के कई हिस्सों में शुक्रवार को शक्तिशाली तूफान शानशान ने तबाही मचा दी। मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की वजह से सैंकड़ों लोग एक ही स्थान पर फंस गए हैं। तूफान को देखते हुए इसके केंद्र से सैकड़ों मील दूर बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही सभी यात्राएं रोक दी गई हैं और कारखानों को बंद कर दिया गया है। जापान एयरलाइंस ने सैंकड़ों घरेलू और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया है।