वैज्ञानिकों ने बनाया 50 रुपए में ऐसा मास्क जो कोरोना को करेगा पस्त
Image Credit: Shortpedia
गुजरात के भावनगर के केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने 50 रुपये में ऐसा मास्क बनाया है, जो कोरोना पर भारी पड़ने वाला है। मास्क की बाहरी परत पारदर्शी पॉलीसल्फोन मैटेरियल से निर्मित है। बता दें मास्क की मोटाई 150 माइक्रोमीटर है। मास्क मैटेरियल 60 नैनोमीटर या उससे अधिक के वायरस को भी खत्म कर सकता है और कोरोना का व्यास 80-120 नैनोमीटर के बीच है।