वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, इन देशों से आने वाली विषैली हवाएं भी है भारत में प्रदूषण का कारण
Image Credit: shortpedia
नैनीताल स्थित आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने गहन शोध के बाद खुलासा किया है कि केवल अपने देश की प्रदूषित हवा वायु प्रदूषण का कारण नहीं है बल्कि दक्षिण यूरोप और अफ्रीका तक से यहां पहुंचने वाली विषैली हवाएं भी इसकी वजह है। खबर के अनुसार यह शोध एरीज में हाल ही में शुरू हुए विश्व के पहले 206.5 मेगा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी वाले स्ट्रेटोस्फियर-ट्रोपोस्फीयर रडार से किए गए विश्लेषण द्वारा मुमकिन हो सका है।